हिमाचल में सुक्खू सरकार ने योघ्दा की तरह किया सभी चुनौतियो का सामना ।
शिमला 31 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
हर साल की तरह वर्ष 2024 भी अपने साथ खट्टी मिट्ठी यादे छोड कर आगे निकल रहा है और राष्ट्रीय शोक के चलते भी वर्ष 2025 के आगमन पर उसके स्वागत के लिए कई पर्यटन स्थलो पर तैयारियां चल रही है ।
हिमाचल में वर्ष 2024 के दौरान कई खट्टी मिठठी यादे रह जाएगी । लेकिन हिमाचल की राजनीति में इस वर्ष हिमाचल सरकार के मुख्य मन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू एक योघ्दा की तरह अपने सभी मोर्चो पर आगे निकलते नजर आए । विपक्ष व पार्टी स्तर पर चले द्वन्द के चलते ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने अपने प्रतिद्वन्दियो को बडे ही सलीके के साथ हाशिए पर ला कर खडा कर दिया ।
सीएम हर मोर्चे पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली क्षेत्र में सुधार करने में कामयाबी हासिल करने में सफल रहे । हिमाचल के इतिहास मेे वर्ष 2024 राजनीतिक दौर के लिए भी जाना जाएगा । हिमाचल से राज्य सभा के लिए बाहरी व्यक्ति के आने से हिमाचली नेता के पक्ष में मतदान करने पर मचे बवाल से राजनीति में पूरा साल उठाक पटक देखने को मिला लेकिन मुख्य मन्त्री मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी टीम की रणनीति के आगे किसी की नही चली ।
मुख्यमंत्री के लिए यह साल शुरुआत से ही चुनौतियों भरा रहा, जिनका उन्होंने डटकर मुकाबला किया और विधानसभा उपचुनाव में नौ में से छह सीटों पर विजय प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए अनेक कदम उठाए। कई विधायक इस साल अपनी विधायकी खो बैठे । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जनता का साथ मिला और कांग्रेस पार्टी के विधायकों की संख्या एक बार फिर 34 से 40 पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने आर्थिक, राजनीतिक और प्राकृतिक आपदा जैसी प्रमुख चुनौतियों का सामना किया।
मुख्यमंत्री को जनता का आशीर्वाद मिला और विपक्ष के हाथ असफलता ही लगी । मुख्यमंत्री सुक्खू ने भविष्य में विधायकों की खरीद फरोख्त को रोकने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत अयोग्य घोषित किए गए विधायकों की पेंशन बंद करने का कानून विधानसभा से पारित करवाया ।
हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट के चलते कुछ अपवादो को छोड सरकार ने बेहतर प्रदर्शन किया है । सरकार ने प्रदेश को नशा मुक्त करने तथा अपराधो को कम करने के लिए भी काफी प्रयास किए है । यह दीगर बात है कि बढती महंगाई पर सुक्खू सरकार भी अकुश नही लगा पाई प्रदेश में सरकारी कर्मचारियो व पैन्शनरज के भुगतान भी रूके पडे है । लेकिन कर्मचारियेा द्वारा सरकार को कटधरे में खडा करने के बाद भी सरकार सभी चीजो को सम्भालने में कामयाब हुई है ।
आप सभी को हिम नयन न्यूज परिवार की ओर से नव वर्ष 2025 की शुभ कामनाएं अलविदा 2024 अलविदा ।