/नव वर्ष के पहले दिन ही उत्तर प्रदेश के गोविन्द को पुलिस ने जुआ खेलने के लिए उकसाने के आरोप में धरा ।

नव वर्ष के पहले दिन ही उत्तर प्रदेश के गोविन्द को पुलिस ने जुआ खेलने के लिए उकसाने के आरोप में धरा ।

बद्दी 02 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में एक और प्रवासी जुआ खिलाने के आरोप में पुलिस ने रंगे हाथो पकडने का दावा किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश निवासी गोविन्द पुत्र बनवारी लाल को जुए के लिए उकसाते हुए 1100 रूपए की नकदी बरामद की गई है ।


इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस जन सम्पर्क अधिकारी सह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी ने हिम नयन न्यूज को बताया कि गत दिवस नव वर्ष के पहले दिन ही पुलिस थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत बायोजेनेटिक कम्पनी झाइमाजरी के पास जुआ खेलने के लिए लोगों को लुभाने वाले गोविन्द पुत्र श्री बनवारी लाल निवासी उ०प्र० के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1100 रु० ब्रामद किये गये।

उन्होने बताया कि आरोपी के विरूघ्द जुआ अधिनियम की धारा 13( ए) -3 -67 के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।