सोलन ( अर्की ) 5 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन के दो विद्यार्थियों दक्षिता ठाकुर और कार्तिक ठाकुर का चयन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड में आयोजित एक दिवसीय मेगा कैंप से हुआ ।
इस चयन प्रक्रिया में जिला सोलन की 74 एनएसएस यूनिट से 296 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया में परेड, गायन , नृत्य और अन्य कठिन चरण शामिल थे जिसमें इन छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
![](https://himnayannews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2024-09-14-at-10.25.00-AM-300x276-6-150x150-2.jpeg)
अब यह छात्र राज्यस्तरीय एन एन एस एस मेगा कैंप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां ( ऊना) में 06-01-2025 से 10-01-2025 तक चलेगा ।
प्रधानाचार्या श्रीमती भीमा वर्मा ,एनएसएस यूनिट से पूनम और सत्या देवी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।