बद्दी 5 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल द्वारा गत दिवस पुलिस थाना बद्दी मुकाम उपरली भुड्ड मे ईंट के भट्टे के पास चैकिंग के दौरान मोहित पुत्र कुलदीप निवासी गांव बटेड डा0 बरोटीवाला त0 बद्दी जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 24 साल व उसका साथी मोहित कुमार पुत्र राज किशोर गांव ब्लयाणा डा0 बरोटीवाला त0 बद्दी जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 19 से 6ण्730 ग्राम हीरोइनध् चिट्टा बरामद की गई ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि मामले में नियमानुसार उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके कार्यवाई की गई।
उन्होने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । जनता से अपील की वे अवैध मादक पदार्थध् नशीली दवाईयां व गतिविधियों के बारे में पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा करें ताकि इस बुराई को समाज से मिटाया जा सके ।