नालागढ़ 5 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
थाना नालागढ़ के अन्तर्गत नालागढ-चौकीवाला पर कार न० HP12R-4293 चालक ने बिना देखे कार को अचानक सड़क से बाईं साईड मोड़कर लापरवाही से मोटरसाईकल न० PB12AF-9608 को टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाईकल चालक लखविन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह गाँव धुन्धलीए नालागढ़ गम्भीर रूप से धायल हो गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक ने धायल को सरकारी हस्पताल नालागढ़ पहूँचाया ।
इस बात की पुघ्टि करते हुए पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि यह हादसा कार चालक राकेश कुमार पुत्र बाबू लाल निवसी लुधियाणा द्वारा कार को तेज रफ्तारीए लापरवाही व गलत दिशा में एकएम गाडी चलाते हुए टक्कर मारने के कारण हुआ है । उन्होने बतााया कि उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।