/गद्दी समुदाय का प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम नुआला बद्दी के अमरावती कॉलोनी के निजी रिसॉर्ट में मनाया गया

गद्दी समुदाय का प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम नुआला बद्दी के अमरावती कॉलोनी के निजी रिसॉर्ट में मनाया गया

भरमौर के विधायक, जनक राज ,,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चम्बा सुनाभ सिंह पठानिया सहित बीबीएन में कार्यरत हजारों की संख्या में चंबा, कांगडा क्षेत्र के लोग हुए शामिल

शिमला / बद्दी 5 जनवरी
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर

गद्दी समुदाय का प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम नुआला बद्दी के अमरावती कॉलोनी के निजी रिसॉर्ट में मनाया गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस मौके पर हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने शिरकत की। बीबीएन में हजारों की संख्या में चंबा, कांगडा क्षेत्र के लोग कार्यरत हैं और यही लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

गद्दी समुदाय वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, जग्गी सिंह, एडवोकेट बलदेव सिंह,पवन महिंद्र,राकेश ओमी जरयाल शिवदीप,बुद्धि प्रकाश राजिंदर चौहान ने बताया कि इस वर्ष गद्दी समुदाय का चौथा वार्षिक शिव नुआला महा उत्सव बद्दी में धूमधाम से मनाया गया, इसमें 15 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया ।

इस अवसर पर विशाल शिव भंडारे का आयोजन किया गया , जो शाम शुरू हुआ जो प्रात: चार बजे तक अनवरत चलता रहा। भंडारे में लगभग 15 हजार लोगों ने भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भरमौर के विधायक डा. जनकराज ,बद्दी दून के विधायक राम कुमार ,सुनाभ सिंह पठानिया रहे वही बद्दी नगर परिषद के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए ।

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनाभ सिंह पठानिया ने विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से 1 लाख रुपए ओर विधायक राम कुमार चौधरी और जनक राज ने 31000 का सहयोग किया ताकि संस्कृत कार्यक्रम की पहचान हर साल बढ़ाई जाए इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए हिमाचल के मशहूर लोकगीत कलाकार सुनील राणा, आदि हिमाचल के गायकों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति पेश कर श्रद्धालुओं को नृत्य करने पर विवश किया। कार्यक्रम सुबह 5:00 बजे तक पहाडी भजनों के साथ निरंतर चलता रहा जिसमें सुबह होने तक हजारों दर्शक भोले की भक्ति में डूबकर नाचते नजर आए।