बिल्लांवाली के अमनदीप के घर से अवैध शराब बरामद । पुलिस ने किया आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज ।
नालागढ (बद्दी) 7 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के बिल्लांवाली में पुलिस द्वारा अवैध शराब बरामद करने का दावाकिया गया है । मिली जानकारी के मुातबिक पुलिस ने अपने सूत्रो से मिली जानकारी पर कार्यवाही करते हुए बिल्लांवाली के पाल सिंह के पुत्र अमन दीप के रिहायशी मकान से यह अवैध शराब बरामद की है ।
इस बात की पुघ्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत दिवस गांव बिल्लांवाली मे अमनदीप पुत्र श्री पाल सिंह गांव बिल्लांवाली के रिहायशी मकान से 7 बोतलें देसी शराब मार्का पटियाला संतरा for sale in HP , 60 अध्धे देसी शराब मार्का पटियाला संतरा for sale in HP, 21 पव्वे देसी शराब मार्का पटियाला संतरा for sale in HP व 81 अध्धे अंग्रेजी शराब मार्का Imperial Blue For sale in HP अवैध शराब बरामद करी गई ।
उन्होने बताया कि अमनदीप पुत्र श्री पाल सिंह गांव बिल्लांवाली त0 बद्दी जिला सोलन हि0प्र0 पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाइै जा रही है ।