/हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाको से हो रही खनिज सम्पदा की तस्करी ।

हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाको से हो रही खनिज सम्पदा की तस्करी ।

पुलिस ने माईनिंग करते गेैवल से भरा टिप्पर पकडने में कामयाबी हासिल ।

नालागढ 08 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/ वर्मा


हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाको से हिमाचल की खनिज सम्पदा को पडौसी राज्य पंजाब में अवैध तरीके से ले जाने का सिलसिला बखूबी जारी है ।

मीडिया में कई बार इस बारे मंे खबरे छपने व मामले सामने आने के बावजूद भी खनन माफिया अपनी हरकतो से बाज नही आ रहा है । औधोगिक नगरी बीबीएन में पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरूघ्द कार्यवाही की जा रही है लेकिन खनन माफिया अवैध खनन व खनीज की तस्करी करने में आज भी लगा हुआ है ।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज हिमाचल पुलिस ने पंजाब की सीमा से सट्टे दभोटा व साथ लगती महादेव खड्ड से ग्र्रेवर उठा कर पंजाब के लिए अवैध रूप से तस्करी करके ले जाने का एक मामला पकडने में कामयाबी हाहिल की है ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना नालागढ़ के अन्तर्गत पुलिस चौकी दभौटा क्षेत्र में गशत व माईनिंग चैकिंग के दौरान आज महादेव खड्ड में एक टिप्पर (हैवा) रात्री मे माईनिंग करते हुए ग्रैवल से भरा पाया गया ।

इस बात की पुष्टि करते हुए जन सम्पर्क अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि टिप्पर (हैवा ) चालक ने अपना नाम हरुण पुत्र सादिक हुसैन निवासी गांव मंगूवाला दवाडी पो0 भरतगढ तहसील व जिला रोपड पंजाब व उम्र 21 साल बतलाया।उन्होने बताया कि मौका पर उपरोक्त वाहन चालक कोई भी वैध दस्तावेज/परमिट पेश पुलिस न कर सका ।

जिस पर उपरोक्त के खिलाफ खनन अधिनियम की धारा 21 तथा भारतीय न्यााय संहिता की धारा 303(2)तथा 3 (5) के अन्तर्गत उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।