नालागढ़ (रामशहर) 8 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/नयना वर्मा
जनकल्याण समिति द्वारा गत दिवस रामशहर के एक पीड़ित परिवार को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह काफी समय से बीमार चल रहा है, जो कि अधरंग की बीमारी से ग्रसित है और चलने फिरने में असमर्थ हैं और जिनके इलाज पर काफी खर्च आ चुका है । परिवार की स्थिति को देखते हुए समिति द्वारा उन्हें एक व्हीलचेयर दी गई ।महेंद्र सिंह गांव धार ब्राह्मण पोस्ट ऑफिस नंद तहसील रामशहर हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं ।
इस मौके पर जनकल्याण समिति के सदस्य देवदत्त ज्योति प्रकाश ,पीड़ित की पत्नी और उनकी पुत्री आदि शामिल थे।