नालागढ (बद्दी )10 जनवरी
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के मानकपुर में ए आज प्रातः एक समार्थ नामक दवा कम्पनी कंपनी में आग लगरने से कम्पनी का भारी नुकसान होने का समाचार मिला है ।
मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रातः उधोग में अचानक आग की लपटे उठने लगी जिस से उधोग में अफरातफरी मच गई । काम करने वाले मजदुर व यहां आने वारले अन्य कर्मचारी कम्पनी के बाहर विवश आग को देखते रहे ।आग ने कम्पनी की मशीनो तक को जला कर तबाह कर दिया । कम्पनी का तैयार माल व कच्चा माल भी जल कर राख होने का समाचर है ।
आग पर काबू पाने के लिए अग्नि शमन विभाग के वाहन मौके पर पहंुच कर आग पर बहुत मुश्किल से काबू पाने में कामयाब हुए है। आग के सुलगने का पता सुबह चार बजे चला जिसकी सूचना अग्नि शमन विभाग को दी गई और मौमे पर पांच फायर फाईटर टैण्उर पहुचने के बाद करीब पांच छ धण्टे बार आग पर काबू पाया गया है ।
आग के कारणो का अभी तक पता नही चल पाया है । पुलिस मौके पर पहुच कर आग के कारणो व नुकसान का जायजा ले रही है ।