सोलन 10 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ कमल चौहान
नालागढ़ के चिट्टा सप्लायर के घर पर पुलिस को 14 जिंदा कारतूस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
अर्की पुलिस द्वारा पकड़े गए दो चिट्टे के तस्करो की निशान देही पर नालागढ़ में चिट्टे के सप्लायर के घर पर भी छापा पड़ने का समाचार मिला है।
मिली जानकारी के मुताबिक अर्की पुलिस ने पिछले दिनों कुनिहार व जोबडी के दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ने के पश्चात रिमांड के दौरान नालागढ़ के शेरा चाचा से मील लाने की सूचना मिलने पर यह रेड डाली गई।
गत दिवस इस बात का खुलासा करते हुए सोलन के एस. पी. गौरव सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नालागढ़ के 41 वर्षीय शेरा मोहम्मद के घर पर रेड के दौरान 6ग्राम से ज्यादा चिट्टे के अलावा 1.137 ग्राम चूरा पोस्त के अलावा 10 मोबाईल फोन के अलावा 14 जिंदे कारतूस भी बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि शेरा मोहम्मद के घर से 39 हजार की नकदी भी बरामद की गई हैं।