/नालागढ उपमण्डल के खेडा पंचायत में उठा किराएदारो द्वारा गन्दगी डालने का मुद्दा ।

नालागढ उपमण्डल के खेडा पंचायत में उठा किराएदारो द्वारा गन्दगी डालने का मुद्दा ।

पंचायत ने वार्ड नम्बर चार में किया मौके का निरीक्षण ।

नालागढ 10 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

नालागढ उपमण्डल की खेडा पंचायत की मासिक बैठक आज सम्मपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान तृप्ता देवी द्वारा की गई । पंचायत में आज विकास कार्यो के विभिन्न मुद्दो पर चर्चा के दौरान वार्ड नम्बर चार में बढती गन्दगी व पानी की निकासियो पर चर्चा की गई ।

वार्ड नम्बर चार से आए यहां के वाशिान्दो ने भी अपनी अपनी समस्याओ को पंचायत में उठाया । जिस पर पंचायत ने मौके पर जा कर समस्याओ को सुना व उसके समाधान के लिए आश्वासन दिया ।संगत चन्देल ने इस मौके पर वार्ड नम्बर चार में पानी की निकासी के लिए पाईप डलवाने की मांग रखी जिस पर पंचायत ने इस के लिए धन का प्रावधान करने का आश्वासन दिया ।

पंचायत सचिव ने इस मौके पर पंचायत द्वारा स्वीकृत विकास कार्यो को वार्ड वाईज कार्य व स्वीकृत राशि के साथ पढ कर सुनवाया। जिस पर वार्ड मेम्बरज ने इन विकास कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के लिए आग्रह किया ।लोगो ने यहां लगने वाली सब्जी मण्डी के व्यापारियो द्वारा यहां गन्दगी फैलाने का मुद्दा भी उठाया ।

खेडा पंचायत में आज वार्ड नम्बर चार में किराए के लिए बनाए गए मकानो में रह रहे किराएदारो द्वारा गन्दगी फैलाने का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया । लोगो ने मांग की कि सभी किराएदारो का कुडा उठाने के लिए सरकार द्वारा की गई व्यवस्था के अनुरूप अपना कूडा बीबीएन के ट्रैक्टरो को देना चाहिए ।


पंचायत ने गन्दे पानी की निकासी के लिए वार्ड नम्बर चार में सडक के किनारे पाईप डालने का भी आश्वासन दिया ।