/भू राजस्व रिकार्ड को डिजीटल करने के लिए सोलन के धारठ गांव में सैटलमैण्ट का कार्य लगभग पूर्ण ।

भू राजस्व रिकार्ड को डिजीटल करने के लिए सोलन के धारठ गांव में सैटलमैण्ट का कार्य लगभग पूर्ण ।


सोलन (अर्की ) 21 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व विभाग को अपडेट करने के लिए किए जा रहे प्रयास जमीनी स्तर भी दिखने लगे है ।
सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के धुन्दन सरकल में राजस्व रिकार्ड को ठीक करने तथा भूमि को सैटलमैण्ट करने का कार्य जोरो पर चला हुआ है ।

मिली जानकारी के मुताबिक सरयांज पंचायत के धारठ गांव में पिछले दिनांे किए गए डिजीटल बन्दोबस्त का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है ।हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के सैटलमैण्ट विंग ने धारठ गांव के लोगो की भूमि में डिजीटल करने से आए कमी वेशी को प्रभावित व्यक्तियो की मान्यता के लिए समन दे कर कार्यालय में बुलाया और उनकी सहमति से बन्दोबस्त को यथा स्वीकृत किया गया है ।

इस बात की पुघ्टि करते हुए नायब तहसीलदार रविन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि उनके पास घनागुघाट के अलावा सैटलमैट का भी अतिरिक्त चार्ज है और इसी प्रक्रिया में सैटलमैट के दौरान आई कमी वेशी से प्रभावित व्यक्तियो को आज के लिए समन किया था जिस से इस बारे में रिकार्ड को स्वीकति के लिए कार्यवाही अमल में लाई जा सके ।


उन्होने बताया कि सरयांज पंचायत के धारठ के अलावा मुकनाटा गांव धुन्दन पंचायत के ऐर टयूरू इत्यादि गांव में हद बन्दोबस्त का कार्य चल रहा है जिसे सरकार के निर्देशानुसार शीर्घ अति शीर्घ पूर्ण करने के लिए प्रयास किए जा रहे है ।

नायब तहसीलदार रविन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि धारठ गांव में डिजिटल पैमाईश व पूराने तरीके से की गई पैमाईश में कुछ अन्तर आने से राजस्व रिकार्ड में कुछ बदलाव करना पडा है जिस के लिए प्रभावित लोगो की सहमति ले ली गई है । भविष्य में धारठ की भूमि का रिकार्ड नई पैमाईश के हिसाब से ही मान्य होगा ।