शिमला 3 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएँ गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करने तथा समाज की सेवा करने तथा लोगों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह बात उन्होंने आज यहां अतुल्य जीवन चैरिटेबल ट्रस्ट नामक स्वंयसेवी संस्था के सौजन्य से गरीब लोगों की सहायतार्थ मुफत राशन सामग्री तथा कम्बल वितरित करने के मौके पर कही।
उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक नागरिक को गरीब लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में भी अपना योगदान देना चाहिए । आज के युवा वर्ग में फैल रही नशे की प्रवृति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इससे हमारा समाज खोखला हो रहा है।
उन्होंने कहा कि नशे के समूल खात्मे के लिए हम सभी को बढ़-चढकर आगे आना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित किया जा सके और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं स्वंयसेवी संस्थाएं इन कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं ।
गरीब लोगों एवं पीड़ित मानवता की सेवा करने में जुटे अतुल्य जीवन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना करते हुए नरेश चौहान ने कहा कि यह ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से प्रदेश में गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा के अतिरिक्त युवा विकास, महिला सशक्तिकरण तथा हरित क्रांति जैसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में अपना अहम योगदान दे रहा है।
नरेश चौहान ने इस मौके पर तीन परिवारों को मुफत राशन, कम्बल तथा अन्य घरेलू सामान वितरित किया। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को बधाई दी।
इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ पदाधिकारी देव ठाकुर भी उपस्थित थे।