/मुख्यमंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री हमारी सरकार का नहीं अपने सरकार में करवाए कामों का ब्यौरा दें – जयराम ठाकुर

शिमला 3 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलना बंद करें और 2 साल में उन्होंने जो काम अपनी सरकार में करवाए उसका ब्यौरा दें। अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहे हैं और झूठे आंकड़े दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जितने भी काम मीडिया के सामने गिनवाए हैं उन सारे कामों की स्वीकृति भाजपा के सरकार में हुई थी, उनकी डीपीआर भाजपा की सरकार में स्वीकृत हो गई थी और उन सभी प्रोजेक्ट पर भाजपा सरकार में ही काम शुरू हो गया था।

इसलिए झूठ बोलकर प्रदेश को बरगलाने की बजाय मुख्यमंत्री यह बताएं कि उनके दो साल के कार्यकाल में विधायक प्राथमिकता के कितने नए काम का प्रस्ताव बना, कितने नए कामों की स्वीकृति मिली, कितने नए कामों की डीपीआर बनी और कितने नए काम शुरू हुए।

मुख्यमंत्री होते हुए हर बात पर झूठ बोलना, बार-बार झूठ बोलना उनके न तो व्यक्तित्व को शोभा देता है और न ही उनके पद की गरिमा के अनुकूल है।