नालागढ ( बद्दी ) 3 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
उत्तर प्रदेश में अपराधियो के खिलाफ योगी के सख्त रवैये के चलते अपराधियो द्वारा पलायन करके हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में आ कर अपराधो को अन्जाम देने का धन्धा शुरू कर दिया है । इस तरह का एक और मामला गत दिवस औधोगिक नगरी बीबीएन में देखने को मिला ।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायतकर्ता बृजनेश सिह पुत्र श्री राजवीर सिह निवासी गांव मुकुटपुर डाक० अहेरीपुर ज़िला इटावा उ०प्र० ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि पिछली रात लक्कड़ डिपो के पास इसकी दुकान ठाकुर कम्युनिकेशन अज्ञात नकाबपोश तीन व्यकित्यों ने रॉड़ से ताला तोड़कर गल्ले से पैसे चोरी करके ले गये । जिस पर बद्दी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू करदी ।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान बरोटीवाला पुलिस ने अलग.अलग तरीकों से जैसे सी०सी०टी०वी० फुटेज की जांच व अपने कुशल और तकनीकी आधारित प्रयासों के चलते बद्दी पुलिस ने
- नजीम / शबीर स्पुत्र स्व० गुलाम निवासी मोहल्ला गुलाब बड़ीए डाक० व थाना काटघर ज़िला मुरादाबाद उ०प्र० व उम्र 55 साल को इस चोरी के आरोप में गिरफ्तार लिया गया है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि इस चोरी के मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है ।