नालागढ ( बद्दी ) 3 फरवरी ,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
हिमाचल के औधोगिक नगरी बीबीएन में लोगो का योग ट्रैनिंग के प्रति रूझान बढने लगा है। औधोगिक नगरी बीबीएन में बढते प्रदुषण, मानसिक तनाव तथा बढते नशे के चलन से बचने के लिए युवा पीढी भी योग के प्रति आकर्षित होने लगी है ।
मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर घर घर खुले जिम सैन्टरो में युवाओ का शारीरिक फिटनैस के लिए दिन प्रतिदिन रूझान कम होने लगा है । पिछले दिनो जिम में ट्रेनिंग करने करने वालो के साथ हो रहे कुछ हादसो का असर भी अब दिखने लगा है । जिम ट्रैनिंग के दौरान सप्लीमैण्टस का बढता प्रयोग युवाओ को नुकसान पहंचाने का कारण बनने के मामले भी सामने आने के समाचार मिलने लगे है जिस से योग व हल्की शारीरिक ट्रैनिंग के प्रति लोगो की दिलस्पी बढ रही है ।
बद्दी के हिमुडा कम्पलैक्स के हाउसिंग बोर्ड फेज दो में हिमालय योग एवम् प्राकृतिक चिकित्सा परिषद (रजिं ) के तत्वावधान से किशोर योगा एकैडमी में दिन प्रतिदिन भीड बढती ही जा रही है ।
योगा के प्रति लोगो खास कर युवाओ व वृद्वो के अलावा महिलाओ में भी रूचि देखने को मिल रही है ।
इस बारे में हिम नयन न्यूज ने जब किशोर योगा एकैडमी के योग चिकित्सक डा0 किशोर ठाकुर से बात की तो उन्होने बताया कि समाज को दिशाहीन होने से रोकने के लिए योग ही एक मात्र सही रास्ता है ।
उन्होने बताया कि वर्तमान में बढते मानसिक तनाव व पर्यावरण के बिगडते स्वरूप के चलते जिम में बढते सप्लीमैण्टस के प्रभाव से युवाओ में नशे का चस्का बढने लगा है जबकि योगा ट्रैनिंग में खान पान से ले कर जीवन शैली बदलने में सहायता की जाती है ।
उन्होने बताया कि योगा ट्रैनिंग के लिए लोगो का बढता रूझान देखते हुए औधोगिक नगरी में अन्य स्थानो पर भी योगा ट्रैनिग सैन्टर खोलने पर विचार किया जा रहा हे। उन्होने लोगो का आवाहन किया कि योग को अपनाए और स्वस्थ व संतुलित जीवन शैली से आने वाली पीढी को नशा मुक्त व स्वस्थ करे ।