/हिमाचल कांग्रेस अध्यक्षा रानी प्रतिभा सिंह व विक्रमादित्या सिंह ने प्रयागराज में आस्था के कुम्भ गंगा मैया में लगाई डुबकी ।

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्षा रानी प्रतिभा सिंह व विक्रमादित्या सिंह ने प्रयागराज में आस्था के कुम्भ गंगा मैया में लगाई डुबकी ।

शिमला 3 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल सरकारी के लोक निर्माण मन्त्री तथा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिह ने आज बसन्त पंचमी के अवसर पर सनातन धर्म के महा कुम्भ में परागराज जा कर गंगा मैया में डुबकी लगाई ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर राजा वीरभद्र सिंह के खानदान के चिराग विक्रमादित्या सिंह व राजा साहब की धर्मपत्नी रानी प्रतीभा सिंह ने महाकुम्भ में जा कर स्नान किए तथा इस अवसर पर हिन्दु धर्म रिती रिवाजो के हिसाब से पूजा अर्चना की ।


इस अवसर पर पराग राज में हिमाचल के इस खानदान के पुरोहितो ने मन्त्रोच्चारण करके पूजा अर्चना करवाई ।

विक्रमादित्या सिंह व रानी प्रतिभा सिंह के इस आस्था स्नान की सर्वत्र सराहना की जा रही है ।