/सोलन जिले के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का कल शिलान्यास करेंगे मुख्य मंत्री

सोलन जिले के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का कल शिलान्यास करेंगे मुख्य मंत्री

नालागढ़ 4 फरवरी
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल पावर कॉरपोरेशन का सोलन जिले में पहला सोलर प्लांट लगाए जाने के लिए तैयारिया पूरी कर ली गई है याद रहे कि पिछले दो सालो से पावर कॉरपोरेशन नालागढ में सोलर प्लांट लाने के लिए भूमि चयन करने के कार्य में लगी थी ।

मिली जानकारी के मुताबिक गत दिनो पावर कोरपोरेशन की जमीन फाईनल करने के बाद अब इस पावर पोजेक्ट का शिलान्ययास हिमाचल में मुख्य मन्त्री से करवाने का निर्णय लिया है जो मुख्य मन्त्री के कर कमलो द्वारा कल 5 फरवरी को किया जाना बताया जा रहा है ।

नालागढ के दभोटा में करीब नौ करोड रूपए की लागत से लगने वाला यह प्लांट एच पी पावर कारपोरेखन लिमिटेड और ऑयल इण्डिया लिीमिटेड के संयुक्त उघम से होने का समाचार मिला है ।

याद रहे कि हिमाचल प्रदेश विघुत बोर्ड कोरपोरेशन ने चालू वित वर्ष के दर के हिसाब से यहां से बिलजी की खरीद 3 रूपए 50 पैसे प्रतियुनिट आगामी 25 सालो तक के हिसाब से करने का निर्णय लिया है जिसका 25 सालो तक रख रखाव व अन्य खर्चो को पावर कोरपोरेशन सरकार के सहयोग से चला कर जन कल्याण में यह कार्य करने जा रहा है ।

मुख्यमंत्री सुक्खू पांच फरवरी को एक मेगावाट क्षमता वाले इस प्लांट की आधारशिला रखेंगे। नालागढ़ के दभोटा में स्थापित किए जाने वाले एक मेगावाट क्षमता के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का वर्ष के अंत तक परिचालन शुरू करने की योजना है ।