/भारतीयो के डिपोर्ट होने के बाद चण्डीगढ व पंजाब से भी निकाले जा सकते है गैर कानूनी रहने वाले/ रोहंगियां ।

भारतीयो के डिपोर्ट होने के बाद चण्डीगढ व पंजाब से भी निकाले जा सकते है गैर कानूनी रहने वाले/ रोहंगियां ।

चण्डीगढ 5 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

भारत में रोहंगियो के हाने की आशंका कई बार जताइ जा रही है लेकिन काम निकालने के लिए पंजाब व चण्डीगढ में भी लोग रोहंगियो के प्रति कडी कार्यवाही नही कर पाए लेकिन अब भारतीयो के डिपोर्ट होने के बाद यहां रह रहे रोहंगियो की पहचान करने व उनको यहां से निकालने के लिए सरकारो पर दबाव बढने लगेगा ।


अमेरीका से भारतीयो के वापिस डिपोर्ट होने के पश्चात यहां रह रहे विदेशी, गैर कानूनी प्रवासियो के विरूघ्द सरकारो को कडा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड सकता है ।

याद रहे कि पंजाब में राजधानी चण्डीगढ सहित अन्य शहरो में भीख मांगने से ले कर मजदूरी करने वाले बंगाली व आसामी बने गैर भारतीयो की भीड बढने की आशंकाए काफी समय से जताई जा रही है ।

सूत्रो की माने तो चण्डीगढ के पीजीआई के आस पास निगम की वर्षा शालिकाओ में मरीजो के रूप में रहने वाले कई अपराधी देखने को मिल रहे है । इन वर्षा शालिकायो पर कब्जा करने वालो के साथ यहा मरीजो के साथ आए भारतीयो को भी इन अपराधियो के प्रकोप का सामना करना पडता है ।

लोगो ने बताया कि इन में कुछ गैर भारतीयो को होने की आशंका से इन्कार नही किया जा सकता है ।

चण्डीगढ के बस अड्डा 17 सैक्टर में शाम ढलते ही दर्जनो बिस्तर बिछते देखे जा सकते है जिनके बारे में न स्थानीय प्रशासन ही बता सकता है कि यह कौन लोग है और किस की शह पर इन बस अडडो पर बिना किसी पहचान पत्रो के रह रहे है ।


पुलिस व प्रशासन की नाक के नीचे दूसरे देशो से आए अपराधी लगरो में खाना खाते हे और भारत में गैर कानूनी तरीके से रह रहे है ।


लेकिन अब ,जब विदेशो से भारतीयो को डिपोट किया जा रहा है तो भारत के सभी प्रदेश सरकारो को भी लोगो द्वारा इन प्रदेशी लोगो को यहां से डिपोर्ट करने के लिए दबाव अवश्य बनाया जा सकता है ।