/मुख्य मन्त्री नालागढ दौरे के दौरान हवा की तरह आए और तुफान की तरह चले गए ।

मुख्य मन्त्री नालागढ दौरे के दौरान हवा की तरह आए और तुफान की तरह चले गए ।


नालागढ 5 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

हिमाचल प्रदेश के मुख्य मन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू का आज नालागढ का दौरा एक तुफानी दौरे के रूप में रह गया । याद रहे कि मुख्य मन्त्री ने नालागढ में हिमाचल के प्रथम ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना की आधारशिला रखने के लिए अनाडेल से हवाई रास्ते से आने का कार्यक्रम बनाया गया था लेकिन मौसम के खरााब होने के कारण सडक मार्ग से नालागढ आ कर इस परियोजन का शिलान्यास किया ।

मौसम की खराबी के कारण सडक मार्ग से आने से मुख्य मन्त्री ने हिमाचल प्रदेश पावर कोरपोरेशन लिमिटेड के इस एक मैगामाट हाईड्रोजन पावर प्रोजेक्ट का ं शिलान्यास करके बिना किसी समस्याओ को सुने वापिस जाने के लिए निकल पडे । मुख्य मन्त्री ने नालागढ के विधाययक का मन रखने के लिए उनके विधान सभा चुनाव क्षेत्र में आने के लिए अपना वचन निभाया ।

यह दीगर बात है कि मुख्य मन्त्री हवा की तरह आए और तुफान की तरह वापिस चले गए ।