शिमला 7 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

पुलिस जिला बददी में तैनात छह जवानों को आज दिनांक 07-02-2025 को पुलिस मुख्यालय शिमला द्वारा 10% की एस०ओ०पी० के प्रावधानों के अनुसार प्रदेश सरकार से स्वीकृती के पश्चात मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नती से सम्मानित किया गया है ।

यह छह आरक्षी बद्दी पुलिस के साईबर सैल, सी०सी०टी०वी० सैल और अन्य विशेष ईकाईयों में तैनात रह चुके हैं ।

इन छह आरक्षी जसवंत सिंह, जगदीप सिंह, रमनजीत सिंह, हेमन्त कुमार, परमिन्दर सिंह और गौतम सैणी ने उपरोक्त विशेष सेल में तैनाती के दौरान अनेक प्रकार के अपराधों जैसे हत्या, साईबर सैल, आई०टी० एक्ट, चौरी, लूटपाट और डकैती इत्यादि को सुलझाने और उनकी धरपकङ में सहयोग किया है ।

गौरतलब है कि उक्त आरक्षियों को उनके उक्त विशेष ईकाईयों में तैनाती के दौरान उत्कृष्ट कार्यों को मध्यनजर रखते हुए पुलिस मुख्यालय शिमला द्वारा यह पदोन्नती की गई है।

पुलिस अधीक्षक बद्दी, विनोद धीमान ने नव-पदोन्नत मुख्य आरक्षियों को बद्दी पुलिस परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए कामनाएँ प्रेषित की हैं।

हिम नयन न्यूज टीम की ओर से भी पदोन्नत मुख्य आरक्षियो को शुभकामनाए ।