/9 फरवरी को बेरसन चन्दपुर व अल्पेक्स आदि की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित ।

9 फरवरी को बेरसन चन्दपुर व अल्पेक्स आदि की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित ।

नालागढ़ 7 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा


हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नालागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत उपकेन्द्र मंझोली से संचालित क्षेत्रों में 09 फरवरी, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप मण्डल नालागढ़ नम्बर-1 के सहायक अभियंता सी.आर. वर्मा ने दी।

सी.आर. वर्मा ने कहा कि 09 फरवरी, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक बेरसन, चन्दपुर, व औद्योगिक इकाइयाँ तथा एमिल फार्मा, डी के टिशु एंड पेपर्स, एशियन सीमेंट, वी लाइन मीडिया, ओम नमह शिवाय, लियो डिजाईन, अल्पेक्स, आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।