बद्दी 8 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक की सबसे बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी को अंजाम देकर दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार।

इस सफलता में पुलिस थाना नालागढ़ के साथ स्पेशल सैल एक्स की टीम ने 9.130 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा जब्त करके, नशा तस्करी के दूसरे आरोपी/ नशा तस्कर गुरदीप सिंह @ दीपू पुत्र श्री बलविंदर सिंह, निवासी गांव कल्याणपुर, डाक० बरुणा, तह० नालागढ़ एवं जिला सोलन, हि०प्र० व उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है ।
यह गिरफ्तारी नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने के संकल्प के तहत की है, जो क्षेत्र में नशे की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता है ।
गिरफ्तार आरोपी को आज माननीय अदालत, नालागढ़ में पेश किया जाएगा । इस मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।