/चण्डीगढ के अस्पतालो के बाहर व बस अड्डे बन रहे है अपराधियो व अप्रवासियो के ठिकाने ।

चण्डीगढ के अस्पतालो के बाहर व बस अड्डे बन रहे है अपराधियो व अप्रवासियो के ठिकाने ।

चण्डीगढ 14 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

भारत में गैर हिन्दुस्तानियो के आने से यहां प्रशासन के लिए चुनौती बढती ही जा रही है ।
जानकारो के मुताबिक पंजाब के कई शहरो व राजधानी चण्डीगढ में भी अप्रवासियो की भीड बढती ही जा रही है,जिनमें रोहंगियो के होने से भी इन्कार नही की जा सकती है । ।

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब की राजधानी चण्डीगढ मंे अस्पतालो के बाहर मरीजो व उनके साथ आए लोगो के लिए लगने वाले लंगर अप्रवासी लोगो के लिए जीवनयापन का साधन बन गया है । लोगो की माने तो यहां सुबह से शाम को लगने वाले लंगरो में इन अप्रवासियो ने अपना कब्जा सा कर लिया है । लंगरो से अपने सहयोगियो को डिब्बो व लिफाफो में खाना जमा करके उनके अड्डो तक पंहुचाया जाता है जिस की सूचना यहा के खुफिया तंत्र को भी नही लग पा रही है ।

सूत्रो के मुताबिक चण्डीगढ बस अड्डो पर अपराधियो की भीड बढती ही जा रही है । कुछ लोगो ने यहां पर रात्रि काटने के लिए पक्के अड्डे के रूप में प्रयोग करने शुरू कर दिए है लेकिन इन को कोई पूछने वाले नही है ।


शाम ढलते ही यहां बस अड्डो पर इन अप्रवासी अपरधियो की लाईन लगनी शुरू हो जाती है और सुबह होन से पहले ही यह अपने अपने अड्डो पर पहंुच कर अपराधो को अंजाम देने लग जाते है । चण्डीगढ बस अड्डो पर बढती चारियो की वारदाताओ को भी यही अप्रवासी व रोहंगियां ही अंजाम देते बताए जाते है ।


चण्डीगढ पुलिस देर सबेर इनकी चैकिंग के लिए अभियान चलाते भी है लेकिन अपराधी पुलिस की गतिविधीयो पर नजर रखते है और हालात के मुताबिक अपने स्थान में तबदीली करते रहते है ।