/जंगल की लकड़ी चोरी के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

जंगल की लकड़ी चोरी के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

नालागढ 14 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

पंजाब की सीमावर्ती इलाको से वन सम्पदा की चोरी के कई मामले सामने आते रहते है लेकिन इसके बावजूद भी वन सम्पदा की तस्करी गाहे बगाहे जारी रहती है ।

गत दिवस भी सैणी माजरा के उप वनराजिक ने दो मोटरसाईकिलो पर थैलो मे भर कर खैर की लकड ले जाते हुए पकडने में कामयाबी हासिल की है ।


इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना नालागढ़ में हाल उप वनराजिक वन खण्ड सैणी माजरा तहसील नालागढ जिला सोलन हि०प्र० से तेलीवाल गांव के पास अवैध लकड़ी खैर से लदे दो मोटरसाईकिल न० PB12T-2540 और HP12M-6889 पर थैलों में चोरी करके ले जाने बारे शिकायत प्राप्त होने पर थाना नालागढ़ में उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत

किया गया । उन्होने बताया कि वनराजिक द्वारा पकडे गए 2 अभियुक्तों बूटा सिंह पुत्र सिंकदर सिंह गांव तेलीवाल डाक० मंझोली तह० नालागढ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 43 साल और जितेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह गांव तेलीवाल डाक० मंझोली तह० नालागढ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 34 साल को गिरफ्तार कर लिया है,

जिन्हें माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।