नालागढ 15 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में आए दिन होने वाली सडक दुर्घटनाओ के लिए चालको की ही लापरवाही बताई जाती है लेकिन एैसी भी क्या लापरवाही जो आए दिन किसी न किसी के घर के चिराग को बुझाती ही जा रही है ।
पिछले दो दिनो से सडक दुघटना में मरे युवको के अलावा शुक्रवार को भी किसी के घर का चिराग बुझ गया ।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना नालागढ़ के पुलिस चौकी दभोटा के अन्तर्गत झिड़ीवाला गुरुद्वारा से थोड़ा पीछे ट्रक न० HP12H-9640 चालक ने मोटरसाईकल न० PB10DL-6470 को तेज रफ्तारी, गलती व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी ।
मोटरसाईकिल चालक परमजीत सिंह पुत्र राम लाल निवासी गोयल जमाला और पीछे बैठे अंकित कुमार भारती पुत्र राज किशोर भारती निवासी चैनपुर सम्बरी, बिहार को काफ़ी चोटें आईं, जिन्हें सरकारी अस्पताल नालागढ़ पहूँचाया गया, जहाँ उपरोक्त अंकित कुमार भारती को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।
यह हादसा ट्रक चालक द्वारा ट्रक को तेज रफ्तारी, गलती व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है।