नालागढ़ 19 फरवरी
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औद्योगिक नगरी बीबी एन में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस बद्दी द्वारा विभिन्न दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में बैरिकेड्स तैनात किए जा रहे हैं ।

मिली जानकारी के मुताबिक यह पहल यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से की जा रही है।
इसी क्रम में आज पुलिस जिला बद्दी के थाना नालागढ़ के पुलिस चौकी दभौटा के अंतर्गत टी०वी०एस० कंपनी भांगलां रोङ पर सुरक्षा बैरिकेड्स तैनात किए गऐ हैं ।

इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां सुरक्षा बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं, जिससे वाहन चालकों को सतर्क किया जा सके और यातायात नियंत्रण में रहे ।

उन्होंने सभी नागरिकों एवं वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वे नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग करें।