नालागढ 21 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025 भारत सहित विश्व के 50 से अधिक देशों में आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए आईकसेट विश्वविद्यालय वनमाली सर्जन पीठ का संयुक्त आयोजन कर रहा है एवं आईसेक्ट के सभी ब्रांच अपनी अहम भूमिका निभा रही है
उसी कड़ी को लेकर आज आइसेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन रामशहर के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने रामशहर डिग्री कॉलेज मैं डॉक्टर सिमरन घड़ियाल के हाथों से पोस्ट का लोकार्पण करवाया