शिमला 8 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिमला में मैत्री मैत्रीसंस्था द्वारा आयोजित “मैत्री प्रोत्साहन” प्रोजेक्ट नं. 08 के तहत आंगनबाड़ी हेल्पर्स को सम्मानित किया गया।
यह जान करी देते हुए मीडिया प्रभारी उमा कुमरा ने बताया कि रोटरी टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्षा, ममता गोयल ने महिलाओं के योगदान की सराहना की और महासचिव रश्मि चौधरी ने आंगनबाड़ी हेल्पर्स के महत्व को उजागर किया।
उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में उन्हें प्रशस्ति पत्र और उपहार दिए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने हाई टी का आनंद लिया और महिलाओं के सम्मान में अपने विचार साझा किए।