नालागढ़ के मंझोली में किसानों से 45 क्विंटल गोबर एवं कम्पोस्ट की खरीद की गई
सोलन /नालागढ़ 12 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
प्रदेश एवं सोलन ज़िला के किसानों एवं पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने और किसानों को उचित दर पर गोबर एवं कम्पोस्ट उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा गोबर एवं कम्पोस्ट की खरीद आरम्भ कर दी गई है। यह जानकारी कृषि विभाग सोलन के उप निदेशक देव राज कश्यप ने दी।
देव राज कश्यप ने कहा कि विभाग ने सोलन ज़िला के नालागढ़ से गोबर एवं कम्पोस्ट खरीद आरम्भ की है। अभी तक नालागढ़ के मंझोली में किसानों से 45 क्विंटल गोबर एवं कम्पोस्ट की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि ज़िला के विभिन्न स्थानों पर किसानों से वृह्द स्तर पर गोबर एवं कम्पोस्ट की खरीद की जाएगी। यह खरीद 03 रुपए प्रति किलो की दर पर की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों की आय में आशातीत वृद्धि होगी तथा रयासन मुक्त सब्जियों व फलों के उपयोग से लोगों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा फसलों में प्रयोग में लाए जाने वाले रसायन युक्त कीटनाशकों से भूमि की उर्वरा शक्ति, वायु संचरण व गुणवत्ता नष्ट हो रही है। इससे स्वास्थ्य पर भी वितरित प्रभाव पर रहा है। वृह्द स्तर पर गोबर खाद के उपयोग से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी वहीं लोगों को बेहतर कृषि उत्पाद प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि योजना के पूर्ण रूप से लागू होने पर कृषि आर्थिकी मज़बूत बनेगी और प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी प्राकृतिक खेती अभियान को गति मिलेगी।
उप निदेशक ने कहा कि कम्पोस्ट खरीद योजना का लाभ उठाने के लिए किसान कृषि विभाग के खण्ड स्तरीय कृषि अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।