नालागढ 13 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के नालागढ अस्पताल की दयनीय स्थिति को यहां के तेज तरार माने जाने वाले विधायक भी सुधारने में कामयाब नही हो पा रहे है । लोग दबी जुबान में स्थानीय विधायक द्वारा इस मुद्दे पर चुप्पी पर चर्चा करने लगे है । लोगो ने आरोप लगाया कि नालागढ अस्पताल की दयनीय हालत पर स्थानीय कांग्रेस के विधायक की चुप्पी को कारण बताया जा रहा है ।

लोगो ने बताया कि कांग्रेस की सरकार के होते यहां चिकित्सको के पदो को भरा जाना तो दूर लेकिन यहां पर उधोगो से दान में मिली एक्सरे मशीन के खराब होने से लोगो को होने वाली परेशानी का भी कोई निराकरण नही किया जा रहा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ अस्पताल को निवर्तमान विधायक के एल ठाकुर ने भाजपा सरकार के समय 200 विस्तर का अस्पताल करने की घोषणा करवा दी थी लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा इस धोषणा को पूर्ण नही किया था जिसका भाजपा ने विरोध भी किया था ।

नालागढ अस्पताल में एक्स रे की मशीन जो दान में प्राप्त हुई थी आज वह भी खराब होने के कारण यहां के मरीजो की भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । अस्पताल में अल्टासाउण्ड व एक्स रे के लिए प्राईवेट अस्पतालो की शरण में जाना पड रहा है ,नालागढ अस्पताल में डाक्टरो व व स्टाफ की कमी है
लोगो ने स्थानीय विधायक के प्रति विकास के नाम पर धोखा देने के आरोप लगने शुरू कर दिए है ।
इस बारे में कुछ लोगो ने बताया कि कांग्रेस सरकार नालागढ के विकास के प्रति हमेशा ही उदासीन रही है और आज तक यहां का एकमात्र सरकारी अस्पताल सफेद हाथी बनता जा रहा है ।