नालागढ़ 18 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
बद्दी पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन करके अवैध खनन के खिलाफ़ 2 मुकदमें दर्ज करके 2 जे०सी०वी० और 2 टिप्पर जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।

मिली जानकारी के मुताबिक आज थाना नालागढ़ के पुलिस चौकी जोघों के अन्तर्गत पुलिस ज़िला बद्दी ने अवैध खनन के खिलाफ विशेष टीमों का गठन करके अदंरोला खड्ड में रेड करके 2 मुकदमें दर्ज कर, 2 बिना न० के जे०सी०वी० और 2 टिप्पर हैवा न० HP72C-0974 व न० HP12P-8219 को जब्त कर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है, जो दोनों मौका पर कोई भी वैध दस्तावेज/ परमिट पेश पुलिस न कर सके । उपरोक्त जे०सी०बी० चालकों और टिप्पर हैवा चालकों के खिलाफ़ रात्रि के समय अवैध खनन करके खनिज सम्पदा की चोरी करना को जेर धारा 303(2), 3(5) BNS व धारा 21 माईनिंग एव मिनिरल अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमे दर्ज किये गये हैं।

इसके अतिरिक्त दिनांक 16-03-2025 को बद्दी पुलिस ने अवैध माईनिंग के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना मानपुरा के अन्तर्गत दोदूवाल के पास बिना न० की जे०सी०वी० और टिप्पर न० HP37F-2541 को अवैध माईनिंग मैटिरियल ग्रेवल ले जाते पकड़ा गया, जो उपरोक्त मैटिरियल बारे कागजात पेश पुलिस न कर पाये, जिस पर उपरोक्त वाहन बिना न० की जे०सी०वी० का मुबलिक 65,000/- रु० और टिप्पर न० HP37F-2541 का मुबलिक 35,000/- रु० माईनिंग एक्ट के तहत चालान किया गया।