/औधोगिक नगरी बीबीएन में आबकारी मदिरा ठेकों की नीलामी 21 मार्च को

औधोगिक नगरी बीबीएन में आबकारी मदिरा ठेकों की नीलामी 21 मार्च को

नालागढ 18 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

राजस्व ज़िला बी.बी.एन. बद्दी में वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी मदिरा के ठेकों की वार्षिक नीलामी एवं निविदा 21 मार्च, 2025 को प्रातः 11.30 बजे बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संगठन (बीबीएनआईए) हॉल झाड़माजरी में आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी उपायुक्त (आबकारी) राजस्व ज़िला बीबीएन बद्दी, ज़िला सोलन विनोद सिंह डोगरा ने दी। विनोद सिंह डोगरा ने कहा कि मदिरा ठेकों की नीलामी प्रक्रिया के लिए निविदा अथवा आवेदन 20 मार्च, 2025 से जमा किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस वार्षिक नीलामी एवं निविदा प्रक्रिया के लिए 13 आबकारी इकाइयां बनाई गई हैं। इनका आरक्षित मूल्य 1,45,42,07,530 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक इकाई के लिए 2,00,000 रुपए अप्रतिदेय निविदा मूल्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक निविदा अथवा आवेदन के साथ उक्त इकाई के लिए आरक्षित मूल्य के 02 प्रतिशत आवेदन के साथ जमा किया जाना चाहिए।

विनोद सिंह डोगरा ने कहा कि उक्त नीलामी के लिए आवेदक निर्धारित इकाइयों का विस्तृत ब्यौरा उपायुक्त (आबकारी) राजस्व ज़िला बीबीएन बद्दी के कार्यालय में 20 मार्च, 2025 से पूर्व प्राप्त किया जा सकता है। आबकारी इकाइयों की प्रक्रिया नियम व सेवा शर्ते विभाग की वेबसाइट hptax.gov.in पर उपलब्ध है।