/मंदिर जानकी दास मैडीकल कैंप में 425 मरीजों का चैकअप करके दी दवाइयां – पंछी

मंदिर जानकी दास मैडीकल कैंप में 425 मरीजों का चैकअप करके दी दवाइयां – पंछी

कपूरथला ( पंजाब ) 18 मार्च
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

श्री हरिनाम प्रचार मंडल, मंदिर जानकी दास द्वारा मंदिर में संस्थापक नरिन्दर प्रसाद पंछी और अध्यक्ष दीपक सलवान की देख-रेख में पहला मैडीकल चेक अप बाबा के 100वें जन्म दिन संबंधी सांई बाबा सेंटर आफ लंदन, कनाडा के सहयोग से लगाया आयोजित किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस कैंप का उद्घाटन मुख्य मेहमान लुधियाना निवासी कुलदीप कुमार वधवा और उनकी धर्मपली बंदना वधवा द्वारा ज्योति प्रजश्वलित करके किया गया। इस समारोह में मुख्य मेहमान कुलदीप कुमार वधवा, बंदना वधवा, विशेश मेहमान आर. एस. एस. नेता अशोक गुप्ता, विशेष मेहमान नगर निगम की मेयर कुलवंत कौर, कौंसलर वीना सलवान, कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह, कौंसलर अनिल शुक्ला, कौंसलर बलजीत काला, महंत राम दास, धार्मिक नेता नरेश बहल, धार्मिक नेता पवन धीर, डा. एस. एस. गिल, डा. संदीप धवन और डा. सुशील सल्होत्रा को बदित्रा सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

इस समारोह में अशोक गुप्ता, दीपक सलवान और नरिन्दर प्रसाद पंछी ने आए मेहमान और सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा पहला सांई बाबा सेंटर आफ लंदन (कनाड़ा) द्वारा पहले आई कैंप के लिए सहयोग दिया जाता था।
इस बार उनकी ओर से पहला मैडीकल कैंप के लिए कनाडा से आर्थिक सहयोग भेजा गया है।

पंछी ने बताया कि इस कैंप में मुख्य मेहमान कुलदीप चथवा की ओर से दवाइयां, आई ड्राप्स और 10 हजार रुपए नकद राशि का सहयोग दिया गया।

अध्यक्ष दीपक सलवान ने बताया कि इस मेडीकल कैंप में उधम लैब की और से शुगर के टैस्ट करने और बी. पी. बैंक करने का सहयोग दिया गया है। इसके अलावा फव्वारा चौंक में स्थित वंदना आप्टीकलज की ओर से 130 मरीजों को निःशुल्क ऐनकें भी दी गई। इस मैडीकल कैंप में आर्थों सर्जन डा. एस.एस. गिल की और से 102 मरीजों का चैकअप किया गया।

आई सर्जन डा. संदीप धवन की और से 220 मरीजों की आंखों का चैकअप किया गया। इसके अलावा डा. सुशील सल्होत्रा ने मरीजों के बैकअप और बी. पी. बैंक करने के लिए बेहतरीन सहयोग दिया। इस मैडीकल कैंप में टी. एम. बाली, रमन मोदगिल, बंटी सेठी और शिव कुमार वर्मा द्वारा मरीजों की पर्मियां काटने की ड्यूटी निभाई गई।

इस अवसर पर सुखविन्दर सागर, रमेश मेहरा, महंत राम दास, चंटी सेठी, सुनील बजाज, विपन वालिया, शिव कुमार वर्मा, पंडित दिनेश शर्मा, पंडित ब्रिज शर्मा, सुनील, सुभाष खन्ना, सतीश शर्मा, गुलशन आहा, टी. एम. बाली, राकेश आनंद आदि उपस्थित रहे।