नालागढ़ 18 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
वन मण्डल नालागढ़ के अंतर्गत वन परिक्षेत्र कोहू मे चयनित वन मित्रो को शनिवार को नियुक्ति पत्र बांटे गये ।
मिलीजानकारी के मुताबिक इस वन बीट कोहू से रचना देवी, रजवाह बीट से यशपाल, भियूखरी से मंजीत, साई से अंकित कुमार,चंबा से कामिनी देवी, भिणी से नितिन चंदेल,सल्याच से राहुल कंवर, सुणा से ललिता देवी और लोहारघाट से डिम्पल को नियुक्ति पत्र दिए गए है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी कोहू सोमनाथ ने बताया की वन मित्र भर्ती में चयनित उमीदवारो को नियुक्ति पत्र दे दिए गए है और चयनित उम्मीदवारों को 16 से 30 अप्रैल के बीच में ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी ।