हिमाचल की बसों पर हो रहे अटैक पर सुक्खू ने की भगवंत मान से फोन पर बात।
शिमला 19 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल की बसों को पंजाब में पूरी सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मेरी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात हुई है और उन्होंने सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
मामले पर दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर पर भी वार्ता होगी। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बसों पर पथराव और अशांति फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएम सुक्खू ने कहा कि हम सभी धार्मिक गुरुओं का सम्मान करते हैं, लेकिन माहौल खराब करना अनुचित है। बता दें कि पंजाब से हिमाचल आ रहे दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंधित झंडे लगाकर घूमने पर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई का पंजाब में विरोध के नाम पर हुड़दंग शुरू हो गया है।
खरड़ में खालिस्तान समर्थकों ने एचआरटीसी बस रोककर उस पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए हैं।