/“सुनीता विलियम्स की नौ महीने बाद घर वापसी”

“सुनीता विलियम्स की नौ महीने बाद घर वापसी”

इंतज़ार, संघर्ष और जीत की कहानी”

शिमला, 19 मार्च

हिम नयन /न्यूज़/ ब्यूरो


अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अपने दो अन्य साथियों के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के ज़रिए सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आए हैं।


बीते साल जून में महज़ आठ दिनों के मिशन पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) गई यह टीम नौ महीने बाद घर लौटी। दरअसल, बोइंग स्टारलाइनर यान में तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी लगातार टलती रही, जिससे उन्हें लंबे इंतज़ार का सामना करना पड़ा।


आख़िरकार, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने इस चुनौती को पार करते हुए उन्हें फ्लोरिडा के तट पर सुरक्षित उतार दिया। यह वापसी सिर्फ़ एक सफर नहीं, बल्कि संघर्ष, धैर्य और वैज्ञानिक उपलब्धि की प्रेरणादायक मिसाल है।