नालागढ 26 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के मंधाला बरोटीवालाके मंधाला में स्थित जी एम पी कम्पनी द्वारा मजदूरो को यहां से अन्यत्र स्थानान्त्रित किए जाने का उधोग मजदूर युनियन सीटू ने कडा विरोध किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस उधोग मजदूरो ने गेट के बाहर एकत्रित हो कर कम्पनी के इस रवैये का कडा विरोध किया और कम्पनी के इस निर्णय को श्रम कानूनो का उल्लंधन बताया ।

यह जानकारी देते हुए उधोग की पंजीकृत युनियन के पदाधिकारियो ने बताया कि इस अवसर पर सोलन सीटू के उप प्रधान कामरेड ओम दत्त ने मजदूरो को सम्बोधित किया और हाल ही में अनेक मजदूरो को गैरकानूनी तरीेके से यहां से बदलने का खुल कर विरोध जताया ।
मजदूरो ने कम्पनी प्रबन्धन के विरोध में नारेबाजी की और सरकार से न्याय की गुहार लगाई ।
इस अवसर पर मजदूरो ने बताया कि उधोग प्रबन्धन ने यहां पर युनियन के पंजीकरण में कई अडंगे अडाए । 2022 में यूनियन के पंजीकरण के लिए दिए गए आवेदन को कम्पनी दबाव में श्रम विभाग ने इस पंजीकरण को रोक कर रखा जिसका भारी विरोध होने के बाद अन्ततः उधोग में सीटु युनियन का पंजीकरण हो गया । इस पंजीकरण के बाद मजदूरो में उनके हको के संरक्षण की उम्मीद जगी है ।

मजदूरो ने मांग की है कि हाल ही में किए गए मजदूरो के तबादलो को रद्द किया जाए अन्यथा उन्हे संधर्ष का रास्ता अपनाना पडेगा ।