नालागढ़ 6 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ़ पेंशनर एवम् वरिष्ट नागरिक कल्याण संगठन की बैठक नरेश घई की अध्यक्षता में आयोजित की गई ,जिसमें उपस्थित सदस्यों में इस बात का गहरा रोष पाया गया कि प्रदेश सरकार ने वजट सत्र में पेंशनरों के बकाया भुगतान बारे बजट में न तो कोई प्रावधान किया गया और इस बारे सरकार ने कोई घोषणा भी नही की।
यह जानकारी देते हुए नरेश घई ने बताया कि प्रदेश के 2016 से 2022 के बीच सेवा निवृत हुए कर्मचारी अभी तक पेंशन के बकाया लाभों से वंचित हैं जिनकी लाखों रूपये की देनदारियां अभी तक सरकार के पास बकाया पड़ी हैं।
उन्होंने बताया कि संगठन ने प्रदेश सरकार से 15 अप्रैल 2025 को हिमाचल दिवस के अवसर पर पेंशनरों के वकाया भुगतान बारे घोषणा करने की मांग की है अन्यथा संगठन प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा।
बैठक में पैशंरस के बकाया मेडिकल बिलों के भुगतान की भी मांग की गई।
महंगाई भत्ता की 11 % बकाया किस्तें व 42 माह का बकाया महंगाई भत्ता भुगतान भी शीघ्र करने की मांग की गई।
बैठक में जिला उप प्रधान दलीप राणा, अंजना शर्मा, निर्मल पुरी, नीलम धीमान, तृप्ता भारद्वाज, लाजवंती शर्मा, पूनम गुप्ता, जगतार सिंह, ठाकुर सिंह, रामेश्वर दास, रणजोध सिंह, यशपाल सिंह, तीर्थ शर्मा, मनोहर सिंह, राम नरेश, हेम राज, राजिन्द्र शर्मा, मोहन लाल, हरदीत सिंह, श्रवण चौधरी, मदन लाल, कर्म चन्द, परविंदर गौतम, सोहन लाल चंदेल, बक्शी राम, दलेल सिंह, भाग सिंह, प्रेम चन्द, लक्ष्मी सिंह, सुभाष अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे