/गर्मियो के शुरू होते ही जल शक्ति विभाग वरूण देवता को प्रसन्न करने के लिए करेगा भण्डारे का आयोजन

गर्मियो के शुरू होते ही जल शक्ति विभाग वरूण देवता को प्रसन्न करने के लिए करेगा भण्डारे का आयोजन


रामशहर 8 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

जन स्वास्थ्य एवं सिंचाई विभाग जल शक्ति कार्यालय परिसर में 22 अप्रैल को क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

याद रहे कि हर वर्ष विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी के जन सहयोग से यह भंडारा क्षेत्रवासियों के लिए परिसर में आयोजित किया जाता है ।

इस भंडारे का मुख्य उद्देश्य वरुण देवता को प्रसन्न करना एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चैत्र मास में करवाया जाता है।

सहायक अभियंता रामशहर दिनेश कुमार धीमान ने क्षेत्र वासियों से आह्वान किया है ,कि उक्त दिन कार्यालय परिसर में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा एवं प्रसाद में भिन्न-भिन्न व्यंजनों का भंडारा ग्रहण करें ।