बीबीएन 8 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में नशे का कारोबार करने वाले बहुत से लोगो ने इस को अपनी रोजी रोटी कमाने का धन्धा बना लिया हे ।कुछ लोग अपने किराए के मकानो व दुकानो में अवैध शराब बेचने के अलावा अन्य मादक पदार्थो को बेचने का कार्य करते रहते है ।
मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस भी बद्दी पुलिस की नशा व्यापार के खिलाफ कार्यवाही का एक मामला सामने आया है । इस बात की पुघ्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने हिम नयन न्यूज को बताया कि गत दिवस थाना बद्दी के अन्तर्गत बद्दी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सौरव पुत्र हुक्म चन्द निवासी मखनू माजराए बद्दी व उम्र 23 वर्ष के भुड में किराए की बिल्डिंग के कमरे से 8 अध्धे और 20 पव्वे मार्का पटियाला देसी संतरा शराब बरामद की ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के विरूघ्द एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवराही अमल में लाई जा रही है ।