बरोटीवाला 8 अप्रैल
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में बाहरी राज्यो से आ कर अपराधियो द्वारा हिमाचल में आ कर यहां की भोली भाली जनता को लूटने का धन्धा अपना लिया है । बाहरी राज्यो से आ कर यहां जुआ खेलने के लिए लोगो को लुभाने वाले झाार खण्ड के युवक जिस की उम्र मात्र 19 बताई जा रही है को रंगे हाथो पकडा गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस बरोटीवाला पुलिस ने पुलिस थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत बी०बी०एन०आई०ए० दफ्तर के पास जुआ खेलने के लिए लोगों को लुभाने वाले प्रवीण खेरवार पुत्र लालू खेरवार निवासी गांव हरिपुर, डाक० व थाना जरी, तह० गुम्ला, जिला भीखमपुर झारखंड व उम्र 19 साल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 850/- रु० बरामद किये गये ।
इस बात की पुष्टि करते हुए बीबीएन पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के विरूघ्द जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है ।