/खेडा चक्क निवासी राजेन्द्र चन्देल को मातृशोक ।

खेडा चक्क निवासी राजेन्द्र चन्देल को मातृशोक ।

शोकाकुल परिवार को शांतवना देने वालो का लगा तांता ।

नालागढ 16 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

नालागढ उपमण्डल के खेडा चक्क निवासी एक्स सर्विस मैन राजेन्द्र चन्देल की माता श्रीमति शकुन्तला देवी गत बुधवार को हृदय गति रूकने से निधन हो गया । 67 वर्षीय शकुन्तला देवी अपने पीछे हरा भरा परिवार छोड गई । शकुन्तला देवी के अकस्मिक निधन पर चन्देल परिवार से शोक व्यक्त करने वालो का तांता से लग गया है । सभी सगे सम्बन्धियो ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेशवर से प्रार्थना की है ।

दिवंगत आत्मा के शांति के लिए हिन्दु रीतिरिवाज से 18 अप्रैल को दसाही 21 अप्रैल को क्रिया तथा 22 अप्रैल को धर्मशान्ति का कार्यक्रम रखा गया है ।

राजेन्द्र चन्देल के पास शोक व्यक्त करने वालो की भीड लगी हुई है । हिम नयन न्यूज भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है ।