नालागढ 16 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस ने आज 6.880 ग्राम हेरोईनध् चिट्टा और कुल 1,800/. रु० करेंसी नोट के साथ एक अरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक आज बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल एक्स द्वारा पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत अशोक कुमार उर्फ शौक्की पुत्र श्री पृथ्वी चन्द निवासी गांव सल्लेवाल डाक० राजपुरा तह० नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 35 साल के सल्लेवाल में रिहाइशी मकान से 6.880 ग्राम हेरोईन/ चिट्टा और कुल मुबलिक 1,800/- रु० करेंसी नोट ब्रामद करके नियमानुसार स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है

।
इस बात की पुष्ठि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है ।
पुलिस ने जनता से अपील है कि वे अवैध मादक पदार्थ/ नशीली दवाईयां व गतिविधियों के बारे में पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा करें ताकि इस बुराई को समाज से मिटाया जा सके।