/हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी का ईडी की कार्यप्रणाली के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय पर धरना ।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी का ईडी की कार्यप्रणाली के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय पर धरना ।

जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने की नाकाम कोशिश है चार्जशीट: ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

शिमला 16 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने ईडी की कार्यप्रणाली के विरोध में आज शिमला स्थित प्रवर्तन निदेशालय पर धरना प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्ययप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एजेंसी केन्द्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस नेताओं को बेवजह तंग करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राहुल गांधी की सक्रियता से घबरा कर इस तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेता संसद में जनहित के मुद्दों को उठा रहे हैं। केन्द्र सरकार राजनीतिक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ईडी का दुरूपयोग कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश को बनाने व संवारने में गांधी परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है। राहुल गांधी हमेशा आमजन की लड़ाई लड़ते हैं। केन्द्र सरकार के इस तरह के प्रयास उन्हें रोक नहीं सकते।

ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर करने से पता चलता है कि केन्द्र उनसे कितना घबराता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय केन्द्र सरकार के इशारों पर काम कर रहा है। कांग्रेस पार्टी की आवाज दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की निंदा करते हुए कहा कि नेतागण को परेशान कर सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर यह लड़ाई लडें़गे।

विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने भी कांग्रेस नेताओं पर चार्जशीट दायर करने की निंदा की।

इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायकगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट, कांग्रेस पार्टी के अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी, बोर्ड-निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।