नेता प्रतिपक्ष ने मामले की गम्भीरता से जांच करवाने की मांग ।
मण्डी 16 अप्रैल
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल मे लोगो को आतंकित करने व हडकम्प मचाने के उदेश्य से आाज मण्डी डी सी आफिस को बम्ब से उठाने का ई मेल आने पर कार्यालय में हडकम्प मच गया । इस परिसर में जहां डीसी कार्यालय है वही एस पी मण्डी का कार्यालय भी इसी परिसर में है । ई मेल की जानकारी मिलते ही लोगो में भगदड मच गई । पुलिस के बम्ब निरोध दस्ते ने मौके पर आ कर जांच शुरू कर दी लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी बम्ब व इस तरह की कोई वस्तु पुलिस को हाथ नही लगी ।
अन्दाजा लगाया जा रहा है कि यह ई मेल आतंकित करने तथा प्रशासन की मुस्तैदी जांचने के लिए किसी अपराधी ने किया जिस से प्रशासन की तैयारी का भी पता चल सके । उधर मंडी में डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया दी है
उन्होने कहा कि मंडी में डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना है। इस मामले धमकी देने वालों पर पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच करें जिससे इस तरह का कृत्य करने वाले लोग कानून के शिकंजे में आ सके।