/औधोगिक नगरी बीबीएन के भुड्ड से गायब युवक का शव भाखडा मेन नहर से बरामद

औधोगिक नगरी बीबीएन के भुड्ड से गायब युवक का शव भाखडा मेन नहर से बरामद

राजनदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र अमरजीत सिंह निवासी हर्दो नमोह डाकखाना गर्दला आन्दपुर साहिब जिला रूप नगर पंजाब उम्र 24 साल गिरफतार


नालागढ 17 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा


नशे की हालत में नहर में अपने दोस्त को फैकने के बाद दो्रस्त के भाई को व्हाटसेप मैसेज करके सूचना देने वाला आरोपी बद्दी पुलिस ने अपनी गिरफत में ले लिया है और मृतक युवक का शव सलीमपुर मरिंडा पंजाब की भाखडा मेन नहर से बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए नालागढ पहंचा दिया ।

मृतक का फाइल चित्र

मिली जानकारी के मुताबिक गत 15 तारीख को भुड्ड निवासी गुरविन्दर सिंह उर्फ गिन्धी अपने दोस्त राजनदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र अमरजीत सिंह निवासी हर्दो नमोह डाकघाना गर्दला आन्नदपुर साहिब जिला रूप नगर के साथ बिना बताए घर से चला गया था । जिस पर परिवार जन गिन्धी की तलाश करने लगे लेकिन इसी बीच आरोपी राजनदीप सिंह उर्फ राजा ने मृतक के भाई अभीषेक सैनी के मोबाईल पर मैसेज भेज कर सूचित किया कि उसने नशे की हालत में गिन्धी को नहर में फैक दिया है जिसकी सूचना अभीषेक सैनी पुत्र हरविन्द्र सिंह निवासी भुड्ड जिला सोलन बद्दी पुलिस को दी जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज आरोपी को गिरफतार कर लिया और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ लेकर आई है ।


इसबात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 16-04-2025 को पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता अभीषेक सैनी पुत्र हरविन्द्र सिंह निवासी गांव व डाक० भुडड तह० बद्दी जिला सोलन हि०प्र० से शिकायत प्राप्त हुई कि उसका भाई गुरविंदर सिंह @ गिन्धी, जो उसके दोस्त राजा के साथ था, दिनांक 15-04-2025 रात से गुम है और राजा से व्हात्सप्प पर वौइस् मेसेज आया है कि गुरविंदर सिंह @ गिन्धी को नहर में फेंक दिया है, क्योंकि उसे नशे की ओवरडोज़ हो गयी थी, जिस पर बद्दी पुलिस ने नियमानुसार मुकदमा दर्ज करके मामले में आगामी अन्वेषण जारी रहा । इन मामलों की गम्भीरता को देखते हुए बद्दी पुलिस ने दो अलग-अलग विशेष टीमों का गठन करके मुकदमा में अन्वेषण करते हुए तकनीकी जांच के आधार पर तथा अपने कुशल और तकनीकी आधारित प्रयासों के चलते आज दिंनाक 17-04-2025 को 24 घन्टे के अंदर आरोपी राजनदीप सिंह @ राजा पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांव हर्दो नमोह, डाक० गर्दला, तह० आन्दपुर साहिब ज़िला रूपनगर पंजाब व उम्र 24 साल को पंजाब से हिरासत/ कस्टडी में लिया गया है और आरोपी से पीड़ित की गाड़ी कब्ज़ा में ले ली गई है । इसी मामले पीड़ित गुरविंदर सिंह @ गिन्धी की लाश भी सलीमपुर, मरिंडा पंजाब भाखड़ा मेन नहर से बरामद करके उसके वारसान से शिनाख्त के पश्चात कब्ज़ा में ली गई है, जिसका कल सरकारी हस्पताल नालागढ़ में पोस्ट-मोरटेम/ शवपरीक्षा करवाई जाएगी ।

प्रवक्ता ने बताया कि इस केस को पुलिस ने 24 घण्टो के भीतर इस मामले को सुलझा लिया और इस बारे में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।