नालागढ़ 25 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा।
पुलिस ज़िला बद्दी की नशे के खिलाफ लड़ाई में गत दिवस पुलिस थाना नालागढ़ की पुलिस चौकी जोघों के साथ स्पेशल सैल एक्स की टीम ने बत्तो राम पुत्र स्व० रामलोक के रिहाईशी मकान से 37.860 किलोग्राम चुरापोस्त/ भुक्की बरामद करके नियमानुसार धारा 15-61-85 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एन०डी०&पी०एस० एक्ट) के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है ।
उपरोक्त अभियुक्त बत्तो राम पुत्र स्व० रामलोक निवासी गांव रिया डाक० गलोट तह० नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 64 साल को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।
इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है ।
सख्त चेतावनी – नशे के सौदागरों की अब खैर नहीं!
बद्दी पुलिस स्पष्ट रूप से चेतावनी देती है कि नशे के धंधे में लिप्त हर व्यक्ति को कानून के शिकंजे में कसा जाएगा । समाज को बर्बाद करने वाले नशे के सौदागर यह जान लें कि उनकी जगह सिर्फ जेल है!
जनता से अपील:
यदि आपको किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थों की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी एक सूचना समाज को नशे की चपेट से बचा सकती है ।
पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने इस सफल अभियान के लिए पुलिस टीम की सराहना की और बद्दी पुलिस की नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए दो टूक संदेश दिया – “नशा बेचना बंद करो, वरना सलाखों के पीछे जाने को तैयार रहो!”