/हिमाचल राजभवन से शिमला समझौता टेबल से पाकिस्तान का झण्डा हटाया गया ।

हिमाचल राजभवन से शिमला समझौता टेबल से पाकिस्तान का झण्डा हटाया गया ।

शिमला 25 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल प्रदेश के राजभवन शिमला में शिमला समझौते के एतिहासिक टेबल पर से आज पाकिस्तान का झण्डा हटा दिया गया है ।
पहलगांव में निहत्थे 26 लोगो की निर्मम हत्या के विरोध में पूरा देश पाकिस्तान के प्रति आक्रोशित है